IPL 2018, RCB vs KKR : Anushka Sharma gives Flying KISS to Virat Kohli on his FIFTY | वनइंडिया हिंदी

2018-04-29 92

Despite loss, RCB's Fans will be happy after virat kohli's beautiful 68 knock. On a short legth delivery of Andre Russell, Virat Kohli Mistimed pulled again. But, took double. That's fifty for captain. Anushka sharma in the stands gave a flying kiss to hubby virat kohli. That's beautiful moment of the match.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहे मैच में एक बेहद प्यारा पल देखने को मिला. जब कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल सीजन 11 में तीसरा अर्धशतक जमाया. कोहली ने जैसे ही 2 रन लेकर अपना पचासा पूरा किया. दर्शक दीर्घा में बैठी अनुष्का शर्मा ने खुशी के मारे पति कोहली को फ्लाइंग किस दे दिया. ये नजारा मैच का सबसे खूबसूरत पल था. इस वीडियो में देखें कोहली के अर्धशतक पर अनुष्का का फ्लाइंग किस.